मुफस्सिल क्षेत्र के 7 नंबर कोलडीहा निवासी नाजनी खातून ने महिला थाना में आवेदन दे कर अपने पति पर भाभी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।इस बाबत पीड़िता ने बताया कि जब इस ने अवैध संबंध का विरोध किया तो ससुराल वाले दहेज का हवाला देकर इसके साथ मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी भी दी।