पचंबा पुलिस ने गश्ती के दौरान परसाटांड़ मोड़ से एक शव जब्त किया। मृतक की पहचान जमुआ के अंबाटांड़ निवासी इतवारी महतो के पुत्र प्रयाग महतो के रूप में की गई। बताया गया कि प्रयाग सीसीएल ओपन कास्ट की सुरक्षा में तैनात थे।ड्यूटी कर घर वापस लौटने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया।