मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीहोडीह में अतीश कुमार नामक युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चला। बाद में घायल युवक ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि शुक्रवार शाम को यह सिहोडीह स्थित अपने घर के बाहर बैठा हुआ था इसी दौरान मिलन राम, रॉकी राम,विकास राम समेत दो अन्य अज्ञात युवक पिस्तौल लहराते हुए इसके करीब आए और इसके साथ मारपीट की।आरोप है कि पिस्टल के बट से मारकर उसे घायल कर दिया गया।आरोप यह भी है कि हमलावरों ने ईसके गले से सोने का चैन और नकदी भी छीन ली। घायल युवक ने बताया कि मारपीट के दौरान यह एक व्यक्ति के घर में घुस गया।जिसके बाद उस घर से खींच कर इसे बाहर निकाला गया और इसे जमकर मारा पीटा गया।भुक्तभोगी ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।










