मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली जिला पुलिस की जवान से यौन शोषण मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।बुधवार से इस मामले में जांच पड़ताल को आगे बढ़ाई गई।पीड़िता के आवेदन पर आरोपित सह बरवाडीह के जयरामनगर निवासी राहुल अग्रवाल के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया कि राहुल के साथ उसकी दोस्ती वर्ष 2015 में हुई जो बाद में प्यार में बदल गया। राहुल फिलहाल अंडाल में गुड्स गार्ड के पद पर पदस्थापित है। पीड़िता का झारखंड पुलिस में वर्ष 2017 में नौकरी हुई। राहुल उस धोखा देकर अपने घर बुला लिया और जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वह शादी करने की बात कहते हुए किसी से इस बात की चर्चा नहीं करने को कहा। वहीं पीड़िता ने कई अन्य आरोप भी आरोपित पर लगाई है। इस संबंध में मुफस्सिल थानेदार बिनय कुमार राम ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की अभी तफ्तीश कर रही है।










