गिरिडीह: गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13वीं जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन 07 वी बटालियन सीआरपीएफ और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। जानकारी दी गई कि इस कार्यक्रम को लेकर डुमरी प्रखंड के 40 आदिवासी युवाओं का चयन देहरादून जाने के लिए हुआ था। मेडिकल चेकअप कर सभी 40 युवाओं ओर सीआरपीएफ के चार स्कॉट को रवाना कर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि देहरादून में मुख्य कार्यक्रम 27 जून से 3 जुलाई तक आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को लेकर बताया गया कि विभिन्न विकास गतिविधियो कौशल शैक्षणिक रोजगार के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में हो रहे तकनीकी और औद्योगिक उन्नति, समृद्ध पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत, बोल चाल, रहन सहन, राज्यों के वेशभूषा को जानकर आने वाली को जानकारी देकर सक्षम बनाना है। मौके पर 07 बटालियन अधिकारी आर०एस. यादव, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा० रवि रंजन, सूबेदार मेजर पन्ना लाल ठाकुर, जिला युवा पदाधिकारी रवि कुमार मिश्रा, यू०पी० सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, अमीर सिंह समेत नेहरू युवा केंद्र लोग उपस्थित थे।












