झारखंड यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पत्र जारी करते हुए तेलोडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शब्बीर आलम को गिरिडीह जिला युथ मोमिन कॉन्फ्रेंस का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बुधवार को इन्हें कई प्रमुख लोगों ने शुभकामनाएं दी। बता दें कि इससे पहले शब्बीर आलम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के पद को संभाल रहे थे।इनके संतोषजनक कार्य को देखते हुए प्रदेश कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर मोमिन सोसाइटी में खुशी की लहर है।इसी को लेकर बुधवार को शब्बीर आलम के घर पर चाहने वालों का बधाई देने के लिए तांता लग गया।लोग माननीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी।इसी कड़ी में करहरबारी पंचायत के मुखिया मुमताज अंसारी ने कहा कि समाज में बेहतर कार्य करने वालों को ही इतनी बड़ी उपाधि मिलती है,और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पद का बेहतर तरीके से निर्वाहन करेंगें।वहीं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष अनवर अंसारी ने ,भी शुभकामनाएँ दी।आपको बता दें कि शब्बीर आलम माननीय अध्यक्ष हमेशा से गरीबों यतीमों,बेसहारों, जरूरतमंदों असहायों के साथ खड़े रहते आ रहें हैं,वो समाज के हर वर्ग की सुख -दुख की घड़ी में कदम से कदम मिलाकर साथ चलते हैं,वहीं शब्बीर आलम ने प्रदेश अध्यक्ष एंव प्रदेश के समस्त सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह से मुझे मोमिन युथ कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।इन्होंने कहा कि अपनी ओर से पूरी निष्ठा पूर्वक संगठन के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।इस मौके पर मुख्य रूप से करहरबारी पंचायत के मुखिया मुमताज अंसारी, झा मु मो प्रखण्ड अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष अनवर अंसारी,झामुमो पंचायत अध्यक्ष मो0गुलजार,मो0
शमीम,मो0 कमरुद्दीन,मो0 यूसुफ,मो0 निशार,मो0 इमरान,मो0 अशफाक, मो0 कौसर सहित कई गणमान्य एंव बुद्धिजीवी उपस्थित थे।










