खोरीमहुआ चादगर स्थित एसएन प्ले स्कूल के प्राचार्य गौरव राज के द्वारा शनिवार को एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।
योगाचार्य योगिक लवकुश ने समस्त बच्चों को सामूहिक योग अभ्यास करवाएं, योगिक लवकुश अपने पिछले सेशन को आगे बढ़ाते हुवे उन्होंने बच्चों को अध्यात्म के बारे में बताएं एवम ध्यान योग समझाए। जो विद्यार्थी जीवन में अत्यंद जरूरतमंद है।
योगिक लवकुश जी का यह चौथा योग सेशन था जो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
उन्होंने स्कूल के प्राचार्य महोदय को धन्यवाद देते हुए बताए की अपने स्कूली बच्चों को समय समय पर योग के बारे में और योग अभ्यास करने केलिए धन्यवाद क्युकी दूसरे किसी निजी स्कूल में इस तरीके से बच्चों को योग के प्रति प्रेरित नही करता है।
स्कूल प्रबंधक ने योग गुरु योगिक लवकुश का भी धन्यवाद ज्ञापित किए साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं ने कहे कि आपके बच्चों के साथ साथ हम सभी भी आपसे योग अभ्यास करने के बाद बेहद खुश वा प्रश्न होते हैं। आपके योग अभ्यास को हमलोग अपने रोजमर्रा के जीवन धारण करते हैं।