अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गिरिडीह कालेज बीएड विभाग में कार्यक्रम आयोजित किया गया।यहां मुख्य अतिथि के रुप में एस डी एम गिरिडीह विशालदीप खलखो,डी एस पी गिरिडीह संजय राणा एवं डी एस डब्लू अलका हेम्ब्रम उपस्थित रहीं।इस कार्यक्रम में बी एड के छात्र छात्राओं के द्वारा एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर महिला सशक्तिकरण की महता पर प्रकाश डाला गया।इस कार्यक्रम की प्रभारी प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम शिक्षा ही है। जिससे समाज और देश की प्रगति हो सकती है।मौके पर गिरिडीह कालेज के प्राचार्य डाॅ समीर सरकार,डाॅ एम एन सिंह,प्रो अरुणिमा सिंह,प्रो आशा कु रजवार,प्रो रश्मि कुमारी,प्रो धर्मेन्द्र कुमार,सुशील मोदी,अलका पीटर,विजय,हीरालाल ,धीरेन्द्र ,रितिका आदि सैकडो छात्र छात्राएं उपस्थित थे।










