रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां-सतगावां मुख्य पथ भूताही पूल पर शुक्रवार की अहले सुबह अचानक चलती बाइक से पीछे बैठी महिला गिर गई जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए डॉ काजिम खान ने घायल महिला को सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया।
बताया जाता है की सबीना खातून उम्र 55 वर्ष पति सलीम अंसारी गावां थाना क्षेत्र के ककनी निवासी किसी काम के सिलसिले से अपने रिश्तेदार के यहां आलमपुर गई थी। शुक्रवार की सुबह अपने पुत्र के साथ बाइक पर पीछे बैठ कर आलमपुर से वापस घर ककनी लौट रही थी इसी दौरान भूताही पूल पर अचानक चलती बाइक से सड़क पर गिर गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।