तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना क्षेत्र के जमामो गांव के वार्ड संख्या 13 के बूथ संख्या 139 से मतदाताओं का नाम हटाकर किसी दूसरे बूथ में कर दिया गया जिससे मतदाताओं में नाराजगी है मतदाताओं ने जेएमएम नेता जगनारायण यादव के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर पुण: 139 में करने की अपील की आवेदन में मतदाताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीएलओ द्वारा साजिश के तहत बुथ के साथ छेड़छाड़ किया गया जिसकी वजह से बुथ की दूरी 0 किलोमीटर से 5 किलोमीटर हो गया ऐसे में मतदाता कैसे वोट डालेंगे














