मुफस्सिल क्षेत्र के पुरना नगर में शनिवार को झारखण्ड राज्य ग्रमीण बैंक के द्वारा वीत्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।यहां बैंकिंग को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।वहीं लोगों को बैंक के नीयमों की जानकारी भी दी गई।शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधन नीतेस कुमार,जिला समन्वयक अशोक कुमार,साक्षरता परामर्शी सुचिता वर्मा,बैंक सखी,स्थानीय मुखीया समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे