गिरिडीह में विश्व विद्यालय निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण करने बुधवार को एचआरडी और रुषा की चार सदस्यीय टीम पहुचीं।इस दौरान टीम नें गिरिडीह कॉलेज, पचंबा के जरीडीह और अकदोनी कला में स्थल का निरीक्षण किया। टीम में एचआरडी के बरुणा दत्ता, अजित कुमार, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के नोडल पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और सीसीडीसी प्रो. एसके सिन्हा शामिल थे।जबकि मौके पर इनके साथ गिरिडीह सीओ रविभूषण, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. समीर सरकार, डॉ. बालेंदु शेखर त्रिपाठी, डॉ. एमएन सिंह, डॉ. ओंकार चौधरीज़ झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह , शाहनवाज अंसारी, अभय कुमार रॉकी सिंह, गौरव कुमार, टुन्ना सिंह,समेत काफी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता शामिल थे। बताया गया कि लंबे वक्त से गिरिडीह में विश्वविद्यालय की मांग की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है।