रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां बायपास स्थित सार्वजनिक चापानल के लगभग टेढ़ फिट नजदीक बायबास निवासी एक व्यक्ति के द्वारा सेफ्टी टैंक का निर्माण किया जा रहा है। जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह विरोध किया और गावां थाना को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर कर कार्य को बंद करने का आग्रह किया। जिस पर गावां थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेफ्टी टैंक का निर्माण कार्य को रोक दिया और दोनों पक्षों को थाने में आ कर अपना पक्ष रखने को कहा।
इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सार्वजनिक चापानल से हम मोहल्ले के लोग पानी पीते हैं और चापानल के समीप सेफ्टी टैंक का निर्माण स्थानीय व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। अगर टैंक का निर्माण हो जाएगा तो चापानल का पानी दूषित हो जाएगा। जिसके कारण पानी का उपयोग हमलोग नहीं कर पाएंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द सेफ्टी टैंक का निर्माण कार्य बंद कराया जाय और जांच कर दोषी व्यक्ति पर उचित कार्रवाई किया जाय।
