रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां पंचायत स्थित खोटमनाय में गुरूवार की सुबह सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया जनप्रतिनिधियों एवम् उच्च अधिकारियों के प्रति विरोध जताया।
ग्रामीणों ने बताया की गावां पंचायत स्थित वार्ड नंबर बारह में लगभग तीन सौ की जनसंख्या है और मुख्य सड़क से आने जाने के लिए कोई सड़क बना नहीं है। जिसके कारण इस वार्ड के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बरसात के मौसम में सबसे अधिक परेशानी होती है, लोग कीचड़मय पगडंडी के सहारे आवाजाही करते हैं। सड़क नहीं रहने के कारण बीमार लोग और गर्भवती महिलाओं को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया की पगडंडी के किनारे एक जर्जर कुंआ स्थित है जिसमें कई बार चलते हुए लोग जा गिरे हैं। कई बार स्थानीय मुखिया अनुरूपा देवी को इस समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने अविलंब उच्च अधिकारियों व स्थानीय मुखिया से सड़क और कुंआ बनाने की मांग की है।
इधर, गावां पंचायत की मुखिया अनुरूपा देवी ने बताया की वार्ड नंबर 12 में मुख्य सड़क से जाने के लिए सर्वे रास्ता नहीं है। ग्रामीण रैयत जमीन के पगडंडी पर आना जाना करते हैं। कई दफा सड़क बनाने का प्रयास किया गया लेकिन जमीन के मालिक ने विरोध कर दिया जिसके कारण सड़क का निर्माण नहीं हो सका। वहीं कुंआ का मरम्मत जल्द ही करा दिया जाएगा।

