रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को योजनाओं में गति लाने को लेकर प्रभारी बीडीओ रामगोपाल पांडेय की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन व स्वीकृत फाइनेंस से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। वहीं लाभुकों के लंबित आवेदकों पर शीघ्र ही पहल करने का निर्देश दिया गया। बैठक में 2021-22 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्धारित लक्ष्य के लाभुकों का बाकी अभिलेख पत्र जमा करने की बात कही।
इस संबंध में बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है। फिलहाल दावा आपत्ति का कार्य चल रहा है। इसमें छूटे हुए लोगों को पंचायत सेवक को चिन्हित कर जोड़ने का निर्देशित किया गया है।
मौके पर बीपीओ अजीत चौधरी, बीपीआरओ संजय कुमार, नीतीश कुमार, विनोद कुमार, बसंत कुमार, सैमुएल मुर्मू समेत कई लोग मौजूद थे।

