कोलकाता। देश के सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था वाराही 11 जून को इंद्रधनुष’ नाम से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन करेगी। इसमें नामचीन कवि और शायर आमंत्रित किये गए हैं।
वाराही संस्था की संस्थापिका और कार्यक्रम संयोजिका नीता अनामिका ने बताया कि कवि सम्मेलन क्लेड रो, हेस्टिंग्स स्थित ऑर्डिनेंस क्लब में 11 जून 2022 की शाम 6 बजे से होगा।
मशहूर शायरा मोहतरमा मुमताज़ नसीम अध्यक्षता करेंगीं। जबकि सुप्रसिद्ध कवि डॉ. चेतन आनंद संचालन करेंगे।पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक श्री मृत्युंजय कुमार सिंह मुख्य और सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री सुरेश चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
सुप्रसिद्ध हास्य कवि श्री सुनहरी लाल तुरन्त, श्री रवि प्रताप सिंह, प्रख्यात कवयित्री डॉ. ज्योति राहुल उपाध्याय और सुश्री बबीता राणा काव्य पाठ करेंगीं।