गिरिडीह उपायुक्त राहुल सिन्हा ने डीसी ऑफिस में डुमरी और पीरटांड़ के दो लोगों की वज्रपात से मौत होने के बाद उन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि प्राकृतिक आपदा प्रबंधन नियम के तहत वज्रपात से मृत हुए 02 व्यक्तियों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए का सहायता अनुदान भुगतान की स्वीकृति दे दी गई है जिसका भुगतान बैंक खाता के माध्यम से किया जाएगा।