जिला परिवहन विभाग के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की ओर से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को भी ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पहिया चार पहिया वाहनों को रोक कर यातायात नियमों से संबंधित कागजातों की जांच की गई। दोपहिया चालक जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था उनका चालान काटा गया। साथ ही चार पहिया वाहनों से सीट बेल्ट, रजिस्ट्रेशन समेत अन्य की जांच की गई। यातायात पुलिस की ओर से जांच के दौरान 15 ई-रिक्शा (टोटो) का भी चलाना काटा गया। इस बाबत ट्रेफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आवश्यकता से अधिक टोटो की संख्या बढ़ गई है। जिसके कारण राहगीरों को शहरी क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई है। इसी को लेकर सघन रूप से ऐसे टोटो चालक जिनका ड्राइवरी लाइसेंस नहीं रहने पर 5 हज़ार, रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं रहने पर 2 हज़ार, चालक सीट पर सवारियों को बैठाने पर 500 और नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ रहने के कारण 500 रुपया का चालान काटा जा है। उन्होंने कहा कि आगे भी यातायात पुलिस की ओर से वाहन जांच अभियान जारी रहेगा।
मौके पर महेश यादव शुभम कुमार लखन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।