किराये पर गाङियों की बुकिंग कर वाहन टपाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी डीएसपी संजय राणा ने रविवार को टाउन थाना में एक प्रेस वार्ता कर दी। मौके पर थाना प्रभारी आर एन चौधरी समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।बताया गया कि एक अपराधी की गिरफ्तारी हजारीबाग तो दूसरी की बगोदर से की गयी है। दोनों अपराधियों के पास से चोरी किया गया दो पिकअप वैन व एक बाइक बरामद की गई है।गिरफ्तार अपराधियों में एक सिमरिया, चतरा के पथलगढा तपशा का रहने वाला बीरेंद्र पांडेय और दूसरा हजारीबाग के इचाक दरिया का रहने वाला कुलदीप कुमार मेहता है।दोनों को पुलिस ने शनिवार को गिरिडीह कर रविवार को गिरिडीह लाई।बताया गया कि चार अपराधियों ने मिलकर बीतें 14 फरवरी को गिरिडीह बस पड़ाव से एक बोलेरो पिकअप वैन को लूटा था। वाहन मालिक श्मसुद्दीन को झांसे में रखकर तीनों ने लूटकांड को अंजाम दिया। घटना के दिन ही भुक्तभोगी वाहन मालिक सह चालक श्मसुद्दीन ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस को सफलता हाथ लगी।










