कोबिड टीकाकरण अभियान में बुधवार से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को शामिल कराया गया।उपायुक्त ने टाउन हॉल में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी बच्चों को कोविड टीका उपलब्ध कराया जा रहा है।बताया कि गिरिडीह जिला में 12-14 वर्ष के लगभग 1 लाख 18 हज़ार 166 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। टीके की दो खुराक दी जानी है जो 28 दिन के अंतराल पर दिया जा सकता है।सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों में जाकर बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण अतिआवश्यक है। बच्चों के टीकाकरण को लेकर जिले में कुल 15 टीकाकरण केंद्रों का चयन किया गया है। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंडों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन, फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, मेडिकल कीट व अन्य इक्विपमेंट उपलब्ध करा दिया गया है। जिला स्तर से लगातार सभी प्रखंडों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। ताकि टीकाकरण अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित हो।मौके पर सिविल सर्जन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।