दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मोहल्ले में एक सिरफिरे आशिक ने अपने एक तरफ़ा प्यार के लिए लड़ड़ी को जिन्दा जलाया। बताया गया कि व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी दिनों से परेशान कर रहा था और अपने जिद्द में आकर उसने कहीं से अंकिता का नंबर ढूंढ लिया और उसे दोस्ती करने का दबाव डालने लगा। जब अंकिता ने दोस्ती करने से मना कर दिया तो युवक ने अपना आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा।
उसके बाद युवक अंकिता के घर के पास जाकर खिड़की से पहले अंकिता पर पेट्रोल छिड़का और फिर तुरंत आग लगा दी। जिससे युवती बुरी तरह से झुलस गयी। घटना की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।