UPSC 2022 की परीक्षा में 38वें रैंक पर चयनित रवि कुमार के बड़ा चौक के समीप गद्दी मोहल्ला स्थित घर जाकर सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू नें रवि को शुभकामनाएं दी।मोमौके पर इन्होंने कहा कि रवि नें परिवार के साथ साथ गिरिडीह का भी नाम रौशन किया है। ताकि आज पूरे गिरिडीह को रवि कुमार पर नाज है।इस दौरान इन्होंने रवि को शॉल और पेन देकर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मौके पर रवि कुमार के पिता अजय कुमार साहा ने विधायक का आभार प्रकट किया