देश की सर्वोच्च यूपीएससी की परीक्षा का परिणाम जारी होते हैं गिरिडीह गद्दी मुहल्ला के रवि साहा नें गिरिडीह को गौरवान्वित होने का मौका दिया। सोमवार को जारी परीक्षा के अंतिम परिणाम में रवि कुमार को देश में 38वां स्थान प्राप्त हुवा। इस रिजल्ट से नाते रिश्तेदार, सुभेक्षु, मित्र सभी बेहद खुश हैं।बताया गया कि रवि के पिता अजय साहा पेशे से व्यापारी हैं और गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक के समीप गद्दी मुहल्ला के रहने वाले है।बताया गया कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में झारखंड के कई प्रतिभागियों ने सफलता अर्जित की है। इस परीक्षा के बाद नियुक्ति के लिए अंतिम रूप से 685 परीक्षार्थियों को चयनित किया गया है। जिसमे गिरिडीह के रवि कुमार समेत छह प्रतिभागी झारखंड से हैं। अब ट्रेनिंग के बाद ये देश की दशा और दिशा तय करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। बताया गया कि रवि सीसीएल डीएवी का छात्र रहा है और इसने आईएसएम धनबाद से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया है।