सुखी संपन्न परिवारों का राशन कार्ड निरस्त करें व पीएम आवास योजना में मनरेगा के तहत मिलने वाले ₹15000 का अवैध निकासी पर रोक लगाया जाए:- उपप्रमुख नवीन यादव
प्रखंड के सुखी संपन्न परिवारों का राशन कार्ड को सरकार निरस्त करें और पीएम आवास योजना के तहत मनरेगा मजदूरों के लिए मिलने वाले ₹15000 का अवैध निकासी बंद हो, उक्त बातें शुक्रवार को गावां प्रखंड के उप प्रमुख नवीन कुमार यादव ने कही। उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड में सुखी संपन्न परिवारों के द्वारा राशन का उठाव किया जाता है और फिर उस राशन को बाजार में बेचा जा रहा है और जरूरतमंद और गरीब परिवार अनाज के बिना दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने डीएसओ और एमओ से जांच कर सुखी संपन्न परिवारों का राशन कार्ड को निरस्त करते हुए जरूरतमंद और गरीब परिवारों का राशन कार्ड बनाने का अपील किया। इसके साथ ही गरीब परिवारों को मिलने वाली पीएम आवास योजना में मनरेगा के तहत ₹15000 अवैध निकासी पर रोक लगाने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लाभुक हैं जिनका पीएम आवास में मिलने वाले मनरेगा मजदूरों का पैसा ₹15000 का अवैध निकासी कर लिया गया है और उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं मिल पाता है उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना का लाभ लिए 15 से ₹20000 की अवैध वसूली भी किया गया है और उसके बाद ही गरीब परिवारों को पीएम आवास का लाभ दिया गया है। उन्होंने सरकार और वरीय पदाधिकारियों से मांग किया कि इन मामलों का जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करें ताकि गरीब परिवारों को योजना का लाभ मुफ्त में मिल सके।










