गावां प्रखंड के चार पंचायतों में बुधवार को बीडीओ महेंद्र रविदास और सीओ दीपक कुमार के मौजूदगी में उपमुखिया का चुनाव कराया गया। जिसमें पसनौर पंचायत से दो प्रत्याशी कलावती देवी व बबिता देवी ने नामांकन कराया। जिसमें कलावती देवी को तीन मत और बबिता देवी को पांच मत प्राप्त हुए, जबकि दो मत रद्द हो गया। इसपर बबिता देवी को निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं मंझने पंचायत से ललिता देवी व कमलेश यादव ने नामांकन दाखिल करवाया। जहां ललिता देवी दो वोट से विजय घोषित की गई। बिरने पंचायत से महावीर दास उपमुखिया पद के लिए विजय घोषित हुए। इसी प्रकार अमतरो पंचायत से मीना बेसरा एक वोट से उपमुखिया के लिए विजय घोषित हुई। बाद में सभी बीडीओ महेंद्र रविदास ने उक्त चारों पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, वार्ड सदस्य एवं उपमुखिया का शपथ दिलाई। बीडीओ ने कहा कि शेष बचें पंचायतों में दो दिनों के अंदर उपमुखिया का चुनाव करा लिया जाएगा।