गावां थाना क्षेत्र के जिबड़ी में बीते रात चार घरों में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया। चारों घरों से लाखों की जेवर,नगदी,बर्तन और कपड़े लेकर अज्ञात चोरों ने चोरी करके फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार विजय यादव पिता स्वर्गीय पुनीत माहतो, जीतन माहतो पिता स्वर्गीय सोमर माहतो, शंकर शर्मा पिता स्वर्गीय परमेश्वर ठाकुर, रविंद्र लाल पिता स्वर्गीय दाहू लाल के घर से चोरी हुई है। चोरी कि सूचना मिलने के बाद भाकपा माले प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, RYA जिला सचिव अशोक मिस्त्री, प्रखंड कमेटी सदस्य अविनाश कुमार, पंचायत समिति सदस्य उमेश साव, नारायण यादव, उमेश यादव, अनिल यादव आदि लोग पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया व नागेश्वर यादव ने घटना की सूचना गांवा थानेदार दी और जल्द से जल्द इस मामले का उद्दभेदन करने कि मांग की।