गावां थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की आतंक काफी बढ़ गया है। विगत कई महीनों से लगातार चोरी की घटना हो रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ है।
ऐसी ही घटना बुधवार बीते रात पथलडीहा और कोनी में पटवन के लिए लगाए गए दो मोटर पंप की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई।
मिली जानकारी के अनुसार गदर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य इंद्रदेव यादव और कोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव के खेत में लगे मोटर पंप की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। सूचना पर माले नेता सकलदेव यादव घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस से अविलंब अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटना काफी बढ़ गई है और पुलिस अभी तक पूर्व में हुए चोरी की घटना में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण चोरों की मनोबल काफी बढ़ गया है और आए दिन चोरी घटना हो रही है जिससे आम लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है। पुलिस जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजें नहीं तो भाकपा माले धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
सूचना पर गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित लोगों से मिल कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली और कहा कि अज्ञात चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।