झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इतना व्यय करने के उपरांत भी गावां पंचायत के बच्चों को कई वर्षों से बेहतर शिक्षा मुहैया नहीं कराया जा रहा है, जिसे हर हाल में पटरी पर लाना होगा और यह मेरी पहली प्राथमिकता भी है। उक्त बातें प्रखंड के गावां पंचायत के मुखिया कन्हाय राम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गावां उर्दू निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से कही। उन्होंने कहा कि अपने पंचायत के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों से लगातार मिल रही शिकायतों पर विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पता चला कि उमवि उर्दू में मात्र एक शिक्षिका हैं जिन्हें छात्र छात्राओं को पढ़ाने में काफी दिक्कतें आती है। उन्होंने कहा की गावां बीईईओ प्रभाकर कुमार को आवेदन लिखकर मांग करेंगे कि उमवि उर्दू में दो शिक्षक दिया जाए ताकि यहां के छात्र छात्रा को पढ़ाने में परेशानी न हो। गावां मुखिया कन्हाय राम ने कहा कि प्रतिदिन पंचायत के किसी न किसी विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। ताकि विद्यालय में पढ़ाई सही तरीका से हो सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि सभी विद्यालय को दुरुस्त करें। सरकारी विद्यालय में गरीब के बच्चे पढ़ने आते है जिसे उचित शिक्षा नही मिलने का लगातार शिकायत मिल रहा है। मौके पर वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण ने भी निरीक्षण के दौरान बीईईओ से उमवि उर्दू में शिक्षक की मांग की है।












