बिजली विभाग के राजस्व कैंप लूट कांड में पुलिस ने फिर दो आरोपियों को दबोचा है।गुरुवार को एसपी अमित रेणु ने पपरवाटांड़ कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी है। मौके पर ईन्होंने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा ताराटांड़ के फुलची गांव में बीते 10 मार्च को राजस्व कैंप लगाया गया था।उस कैंप में अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पहले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।उसी मामले में फरार चल रहे पींकू पांडे को पुलिस ने बुधवार को पचम्बा से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त के बयान और निशानदेही पर बेंगाबाद के मोतीलेदा गांव में छापा मारा गया जहां दुर्दांत अपराधी राजेश कुमार राय के घर में छुपा हुआ राजेश राय का मौसेरा भाई संजय राय दबोचा गया।गिरफ्तारी के बाद घर के बाथरूम से एक देसी कट्टा,एक देसी पिस्टल,11 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया।एसपी ने बताया कि लूट कांड की धारा के अलावा इस पर आर्म्स एक्ट की धारा भी लगाई गई है।प्रेसवार्ता में एसपी के साथ sdpo अनिल सिंह,बेंगाबाद इंस्पेक्टर कमलेश पासवान,बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप दास, ताराटांड़ थाना प्रभारी सोनू कुमार समेत अन्य कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।