गावां थाना क्षेत्र के ठाकुर पिंडा मोड़ के समीप रविवार की देर रात्रि ओवर लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में ट्रक पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति व आठ गायों की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों व गावां पुलिस की सहयोग से ट्रक के नीचे दबे अज्ञात व्यक्ति का शव व गायों निकाला गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार की देर रात्रि 1109 ट्रक 14 दुधारू गायों व उनके बछड़े को लोड कर बिहार से अपने गंतव्य स्थान की ओर जा रही थी, इसी बीच बेंडरो के ठाकुर पिंडा मोड़ के समीप अनियंत्रित हो कर पलट गई। घटना की सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र सुरक्षा बलों के साथ व पंचायत समिति सदस्य अखिलेश यादव स्थानीय लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गए। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति का शव को पुलिस जब्त कर थाने ले आई है और पशु चिकित्सक के द्वारा सभी गायों व मृत गायों की पोस्टमार्ट करवाया जा रहा है।