डुमरी:निमियाघाट ओवरब्रिज के समीप बुधवार को
राजस्थान से कोलकाता कपड़ा लेकर जा रही एक ट्रक के फेल होने से ट्रक पलट गई साथ ही पलटने के क्रम में ट्रक विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस में
जा टकराया जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं ट्रक के पलटने सेे लोड सारा कपड़ा
सड़क पर बिखर गया।हालांकि घटना में जान माल की हानि नहीं हुई।










