पचम्बा थाना क्षेत्र नावाडीह में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 1 की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद जोरदार हंगामा हुवा। पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत हो गई।वही एक वाहन में आगजनी भी की गई।बताया गया कि पुलिस लिखी बोर्ड लगी हुई एक्सयूवी वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी।जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि यूसुफ अंसारी नामक युवक अपने साथ जाकिर और आलम अंसारी के साथ मोटरसाइकिल से गिरीडीह की ओर जा रहा था।इसी बीच नावाडीह में शराब लदे और पुलिस का टेग लगी बिहार नम्बर की Mahindra Xuv कार तेज रफ्तार में आ कर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।जिससे युवक यसुफ़ की घटनास्थल पर ही मौत हो जबकि जाकिर अंसारी और आलम अंसारी बुरी तरह से घायल हो गए । घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया।खबर मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।इसी बीच मृतक के परिजन पहुंचकर हंगामा करने लगे। मामले को शांत करने के दरमियान परिजन एंव पुलिस के बीच हांथापायी भी हुई,माहौल बिगड़ने की खबर मिलते ही एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह,डीएसपी संजय राणा,पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार,पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार,, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को काबू कर लिया।घटनास्थल पर तनाव का माहौल रहने के कारण घटना स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर ऐसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।