शहर के बरगंडा स्थित बजरंग टावर के पास ट्रांसफार्मर में आग लगने से रात भर पूरा इलाका अंधेरे में रहा। गुरुवार को लोगों ने इस बात की शिकायत की। बताया गया कि अपार्टमेंट के बाहर कचरा जमा रहने की वजह से बारिश के बाद शॉर्ट सर्किट होने से पहले कचरे में आग लग गई और इसके बाद आग ट्रांसफार्मर में पकड़ लिया। ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई।गुरुवार को दोपहर तक भारी मस्सकत के बाद बिजली आ पाई। बताया गया कि यहां के लोग ट्रांसफार्मर के नीचे पूरा कूड़ा करकट डाल देते हैं।जिसे नगर निगम की ओर से साफ नहीं किया जाता।इसी कचड़े में शॉर्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर के नीचे लगे केबल में आग लग गई। इसी वजह से लोग इस भीषण गर्मी में बिना बिजली के रहने को मजबूर हुए।