टिकट बुकिंग समय में बड़ा बदलाव
भारतीय रेलवे ने 21 नवंबर 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव लागू कर दिया है। नए नियमों के तहत टिकट बुकिंग का समय वर्गों के हिसाब से बांट दिया गया है, जिससे भीड़भाड़ और सिस्टम ओवरलोड की समस्या कम होगी। अब AC टिकट की बुकिंग सुबह 8 बजे, स्लीपर टिकट 10 बजे और जनरल रिज़र्वेशन 11 बजे से शुरू होगा। वहीं टिकट बुकिंग सिस्टम सुबह 8 से रात 11 बजे तक खुला रहेगा।
आधार-वेरिफिकेशन हुआ अनिवार्य
फ्रॉड और ब्रोकर्स पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने आधार-बेस्ड वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सिर्फ़ आधार-वेरिफाइड यूज़र्स ही टिकट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा, बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट तक टिकट सिर्फ उन यात्रियों को मिलेगा जिनका आधार IRCTC अकाउंट से लिंक है। यह नियम तत्काल बुकिंग पर भी लागू होगा।
तत्काल टिकट के नियम में भी सुधार
1 अक्टूबर 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार-आधारित OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। AC क्लास का तत्काल टिकट सुबह 10 बजे से और स्लीपर का 11 बजे से बुक होगा। रेलवे का मानना है कि यह कदम एजेंटों और फर्जी बुकिंग को कम करके वास्तविक यात्रियों को अधिक अवसर देगा।
एडवांस बुकिंग विंडो अब सिर्फ 60 दिन
नए सिस्टम के तहत एडवांस टिकट बुकिंग की सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। इससे यात्रियों को समय के करीब टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी और ब्लॉकिंग की समस्या घटेगी। रेलवे 14 से 21 नवंबर के बीच सिस्टम अपग्रेड भी करेगा ताकि नई व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया जा सके। इस बदलाव का उद्देश्य टिकटिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाना है।












