निमियाघाट थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। इसकी सूचना निमियाघाट पुलिस को दी गई सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। यहां चिकित्सकों की देखरेख में युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।युवक की पहचान बोकारो के दुर्गा प्रसाद मांझी के रूप में की गई। बताया गया कि ये अपने रिश्तेदार के घर से मंगलवार को जुमुनियाटंड से रतडीह बाराती गया था । बारात से वापस लोटने के क्रम यह रास्ता भटक गया। परिजनों ने कभी खोज बिन की लेकिन पता नही चला। बाद में परिजनों को इसकी सूचना फोन के माध्यम से मिली कि रेलवे ट्रेक में युवक का शव पड़ा है। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।