रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
शुक्रवार की शाम इंनौस के गावां प्रखण्ड कमिटी के द्वारा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह प्रखण्ड सचिव अशोक मिस्त्री के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मशाल जुलूस निकाल कर मनाया गया । मशाल जुलूस भाकपा माले पार्टी ऑफिस से लेकर हटिया मोड़ तक पहुंचा और फिर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। सभी हाथों में तख्ती और मशाल लिए गगनभेदी नारा लगा लगाया गया।
प्रधानमंत्री मोदी रोजगार दो या इस्तीफ़ा दो !
● रोजगार के अवसरों को नीलाम करना बंद करो !
● देश की संपदा बेचने का फैसला वापस लो !
● सभी बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दो !
● आजाद भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी लाने वाला प्रधानमंत्री गद्दी छोड़ो !
● नौकरियों के सभी रिक्त पदों को अविलंब भरो !
कार्यक्रम को भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह इंनौस प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव यादव एवं इंनौस जिला कमिटी अकलेश यादव ने सम्बोधित किया।
मौके पर जिला कमिटी सदस्य जीतेन्द्र यादव, प्रदीप यादव, संजय दास,पवन चौधरी, सुरेश चौधरी, मनीष कुमार, राकेश कुमार, पिंटू कुमार, रंजीत कुमार,नरेश कुमार, अखिलेश मिस्त्री, मनोज सिंह,सूरज कुमार, ब्रजेश यादव, विकास कुमार समेत दर्जनों नौजवान साथी उपस्थित थे।

