गिरिडीह में टोल टैक्स ठेकेदार मनमानी करते हुए नगर निगम के शर्तो की धज्जियां उड़ा रहे है।इसको लेकर बुधवार को सीहोडीह, बेरगी,तेलोडिह आदि टोल टैक्स प्वाइंट का जायजा लिया गया।निरीक्षण के क्रम में टोल वसूली के लिए तयशुदा शुल्क से ज्यादा की वसूली किए जाने समेत अन्य नियमों को भी ताक पर रखे जाने का मामला सामने आया।

