जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने शनिवार को पचंबा समेत विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। असल में इन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में गिरिडीह लोकसभा से चुनाव लडने का ऐलान कर एक नई जंग छेड़ दी है,और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए है।इसी क्रम में गिरिडीह विधानसभा के पचम्बा मनिकलालो व अन्य स्थानों पर टईगर जयराम महतो ने दौरा किया।इस दौरान टाइगर ने ग्रामीणों को अपनी वोट की कीमत समझने की बात कही,कहा कि जिस तरह से बाहरी लोग हमारी झारखण्ड को लूटने में लगे हुवे है।अगर आज हमलोग नही जागते हैं तो आने वाले वक्त में हम झारखंडियों के लिए काफी भयावह स्थिति हो जाएगी।इसलिए समय रहते हुए चेत जाएं और अपनी ख़ातियानी और मूलवासी होने का प्रमाण देते हुए आने वाले चुनावों में अपने बहुमत का इस्तेमाल करें।