रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के चेरवा में रविवार की दोपहर तीन लोगों पर मधुमक्खियों की झुंड ने हमला बोल, जिसमें सभी गंभीर हो गए। आनन फानन में उनके परिजनों ने गावां सीएचसी लाकर प्राथमिक उपचार कराया। फिलहाल तीनों की स्थिति सामान्य है।
मौके पर पहुंचे सेरुआ मुखिया प्रतिनिधि ने बताया की चेरवा निवासी कौशल्या देवी उम्र 55 वर्ष पति राधो यादव गैंहू पिसाने घर से कुछ दूर स्थित मील गई थी, वापस आने के दौरान रास्ते में अचानक मधुमक्खियों की झुंड ने हमला कर गंभीर कर दिया। वहीं चेरवा निवासी मलवा देवी उम्र 60 वर्ष पति बालेश्वर मिस्त्री अपने घर के छत पर खड़ी थी तभी अचानक उन पर मधुमक्खियों ने हमला बोल कर गंभीर कर दिया। जबकि चेरवा निवासी युगल यादव उम्र 30 वर्ष पिता परमेश्वर यादव को दोनों महिलाओं को बचाने के क्रम में मधुमक्खियों ने काट लिया।