झारखण्ड के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन प्रकार की योजनाएं शुरू करने जा रहे है। इनमें गुरुजी क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और एकलव्य प्रशिक्षण योजना शामिल है. इन योजनाओं पर तकनीकी शिक्षा विभाग ने स्वीकृति दे दी गई है. हालाँकि कैबिनेट में इस पर मुहर लगना बाकी है. आपको बता दें की गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए सरकार ने बजट में 26.13 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इस योजना के तहत झारखंड से 10वीं और 12वीं पास छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल और लॉ की पढ़ाई के लिए बिना गारंटी 10 लाख रु. तक का लोन मिलेगा. छात्रों को 4 प्रतिशत ब्याज पर बैंकों से 15 साल के लिए यह लोन मिलेगा. इनमें 30 प्रतिशत राशि रहने-खाने और 70 प्रतिशत फीस के रूप में भुगतान किया जाएगा. जबकि एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत यूपीएससी, जेपीएससी, जेएससीसी, एसएससी, रेलवे और बैंक जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था की जाएगी. सरकार द्वारा तय कोचिंग संस्थान में यह व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा छात्रों को एक साल तक रहने-खाने के लिए हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे. वहीँ मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना से 10वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश की तैयारी के लिए मदद करेगी. इसमें कोचिंग के एक सत्र की फीस के साथ रहने-खाने के लिए हर माह 2500 रु. दिए जाएंगे. पहले चरण में 8000 छात्रों को यह मदद मिलेगी. वहीं, इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लैट, मास कम्युनिकेशन, सीए और आईसीडब्ल्यूए में प्रवेश की तैयारी करने वालों को यह सहायता करेगी।