टुंडी रोड के बुढ़ियाडीह में गुरुवार की देर रात एक हाईवा और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि हाईवा के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। इस भीषण हादसे में हाईवा चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।बताया गया कि आधी रात को बुढ़ियाडीह में दोनों वाहनों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी। बताया गया कि 14 चक्का ट्रक संख्या ट्रक काफी तेज रफ्तार से धनबाद की ओर से गिरिडीह की ओर आ रही थी। इसी दौरान गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रही एक हाईवा से उसकी भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत की आवाज सुन आस पास के लोग अपने घरों से बाहर निकल घटना स्थल पहुंचे और घायल हाईवा चालक को इलाज हेतु भेजा। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही महतोडीह पिकेट की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सारी वस्तु स्थिति से अवगत हो दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।बताया गया कि हाईवा में शिवम फैक्ट्री का कोयला लोड है वहीं ट्रक में आलू लोड है।