पचम्बा थाना क्षेत्र के सिकदारडीह पंचायत सचिवालय में एक बार फिर चोरी की वारदात हुई है। इस बार चोरों ने पंचायत सचिवालय से पानी सप्लाई मोटर और पंखे को गायब कर दिया है। गौर करने वाली बात हैं कि पंचायत सचिवालय में इससे पहले भी दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है।लेकिन पुलिस अब तक चोरो को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। तभी तो एक बार नहीं तीन बार चोर यहां से सामान गायब कर चुके हैं। इस बार चोरी की जानकारी गुरुवार दोपहर को हुई। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ठाकुर दास जब दोपहर में कार्यालय खोलने आए तो देखा कि बाहरी दरबाजे का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद पचम्बा थाने को सूचना देते हुए वो ग्रामीणों के साथ अंदर घुसे तो ताला टूटा मिला और मोटर व एक कमरे का पंखा गायब पाया गया।
घटना से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि इलाके में चोर कितना सक्रिय है। अब देखना होगा इस बार के घटना के बाद भी पुलिस चोरों तक पहुंच पाती है नहीं।
