गिरिडीह
अधिवक्ता संघ के जनरल सेक्रेटरी चुन्नूकांत की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी व ट्रक एसोसिएशन के सिस्ट मंडल मंगलवार को समाहरणालय सभागार में गिरिडीह उपायुक्त से मिलकर केंद्रीय कोयला मंत्री के नाम एक आवेदन सौंपा। आवेदन के माध्यम शिष्ट मंडल ने बताया कि सीसीएल बनियाडीह में इन दिनों एंपियर को कोयला देने का निर्णय लिया है। जो स्थानीय लोगों और छोटे छोटे व्यवसायियों के हित विरोधी है। एमपीएल कोयला उठाने के लिए लगातार दबाव बना रही है। इसमें कुछ प्रभावशाली और शक्तिशाली व्यक्तियों का समर्थन मिलने की संभावना है। शिष्टमंडल ने बताया कि एमपीएल के माध्यम से कोयला का उठाव होने से यहां के कई मजदूर अपनी रोजी-रोटी छिन गई है। बताया गया कि गिरिडीह जिला पिछड़े जिलों में शामिल है। वर्षों पहले बनियाडीह कोलियरी में हजारों मजदूरों को काम मिलता था। लेकिन इन दिनों मात्र 800 कर्मी बचे हुए हैं। जानकारी दी गई एम पी एल के माध्यम से कोयला उठाव होने के कारण स्थानीय लोगों का आम जनजीवन बर्बाद हो जा रहा है। वहीं स्थानीय ट्रक और रोड सेल से कोयला की आपूर्ति होने से यहां के कई लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है। कहा गया कि सीसीएल के महाप्रबंधक जल्द से जल्द बनियाडीह में रोड सेल के माध्यम से कोयला का उठाव करें जिससे यहां के लोगों को रोजी रोटी मिल सके। कोयला मंत्री को दिए गए आवेदन में शिष्ट मंडल की ओर से कई बातों का उल्लेख किया गया। मौके पर ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष कंपू यादव बनियाडीह ट्रक एसोसिएशन के राजेंद्र यादव संजीत सिंह पप्पू मौजूद थे।
