विगत 8 मार्च से 12 रात खुले आसमान के नीचे गुजार चुके किसान मंच का धरना 13 वें दिन भी रविवार को अंबेडकर चौक पर जारी रहा।रजिस्टर टू और खतियान का नकल दिलाने की मांग को लेकर महेशमरवा मौजा कमिटी के अध्यक्ष जब्बार मियां के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना में किसान डटे रहे।मौके पर किसान मंच के जिला कार्यसमिति सदस्य उपेन्द्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।बाद में धरना को संबोधित करते हुए किसान मंच के संरक्षक अजित कुमार सिन्हा ने कहा कि अधिकारियों द्वारा रुपैया के लालच में रजिस्टर टू में छेड़- छाड़ का मामला पक्का साक्ष्य के साथ उजागर कर किसानों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले किसान मंच के जिला कार्य समिति सदस्य उपेन्द्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह हम सब को छोड़ के इस दुनिया से शनिवार रात्रि साढ़े 9 बजे विदा हो गए। किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह एवं किसान मंच के अन्य साथी स्व० पप्पू सिंह के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने उनके पैतृक गांव नगरी गए हैं और हम बाकी किसान मंच के साथी पप्पू सिंह द्वारा उठाए गए आवाज को बुलंद करने के लिए अनिश्चितकालीन धरना पर डटे हुए हैं। धरना कार्यक्रम को ज्योति सोरेन, हदीस अंसारी समेत अन्य कईयों ने संबोधित किया ।धरना में जबार मियां, हबीब मियां, समीद मियां, बिसुन राय, दिनेश राय, शोभन राय,मुस्तकिम मियां, रज्जाक मियां, सद्दाम अंसारी, दासो मुर्मू बबुआ मुर्मू, चुड्रा मुर्मू, मंगल मुर्मू, शुक्रा मुर्मू, जागो मुर्मू, मुनि हेंब्रम, मती टुडू, बड़की मरांडी, मंझली टुडू, बड़की सोरेन, बड़की मुर्मू, किसुन हांसदा, आदि उपस्थित थे