ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मनकदीहा और नमनिया गांव के लोग आपस में भिड़ गए जिसमें दोनों पक्ष से दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए है।दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर बेवजह हमला करने का आरोप लगाया और थाने में आवेदन दे कर कारवाई की मांग की।घायलों में से पांच को धनबाद रेफर किया गया है।