राष्ट्रीय सेवक संघ गिरिडीह इकाई के द्वारा सोमवार को भण्डारीडीह के स्वर्ण सिनेमा हॉल में द कश्मीर फाइल फ़िल्म देखने का सार्वजनिक आयोजन किया गया।मौके पर संघ के स्वयंसेवकों के अलावे भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं व आम लोग उपस्थित हुवे।तमाम लोगों नें इस फ़िल्म को समूह में देखा।इस दौराण भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रविंद्र कुमार राय, गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय शाहाबादी, गिरिडीह जिला परिषद वाइस चेयरमैन कामेश्वर पासवान, उपमहापौर प्रकाश सेठ ,भाजपा जिला महामंत्री संदीप दंगायच, सुभाष सिन्हा दीपक स्वर्णकार, रंजीत राय, प्रो. विनीता कुमारी,भाजपा नेता सुरेंद्र राय,नवनीत सिंह, विनय सिंह, आरएसएस के मुकेश रंजन सिंह कई आरएसएस कार्यकर्ता व भाजपा के समर्थकों समेत 210 लोगों ने कश्मीर फाइल सिनेमा स्वर्ण हॉल में देखा और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।मौके पर अपने अनुभवों को साझा करते हुवे लोगों नें कहा कि किस प्रकार हमारे भारत के कश्मीर में वहां के उग्रवादियों द्वारा हिंदूओं के घरों को तबाह कर उनके साथ अन्याय किया गया और उनकी सामूहिक हत्या की गई। तमाम लोगों ने फिल्म के दृश्यों को वहां का जीवंत चित्रण बताया। मौके पर देशभक्ति के नारों से पूरा सिनेमा हॉल परिसर गुंजायमान हो उठा।
 
	    	 
                                







 
                

