बनियाडीह के अग्दोनी कला स्कूल में नेटवर्किंग कंपनी का प्रोडक्ट बेचना डीएसई को महंगा पड़ सकता है। जिला शिक्षा अधीक्षक के बर्खास्तगी की मांग गुरुवार को भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा नें की है।असल में डीएसई पर एक नेटवर्किंग कंपनी का प्रोडक्ट जबरन अपने कर्मियों को बेचने का आरोप लग रहा है।बताया गया कि डीएससी अरविंद कुमार शैक्षणिक कार्यों के लिए विद्यालयों का निरीक्षण करने के साथ साथ स्कूलों में दुकान सजा कर प्रोडक्ट बेचते पकड़े गए हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार को डीएसई अग्दोनी कला स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन स्कूल के टेबल पर दुकान सजाकर ये शिक्षको को सामान बेच रहे थे।ईनका यह वीडियो जब वायरल हुआ तो गुरुवार को जनप्रतिनिधियों ने उनके बर्खास्तगी की मांग की है। इस बाबत राजेश सिन्हा ने कहा कि डीएससी जैसे पदाधिकारी का शिक्षकों पर दबाव बनाकर नेटवर्किंग कंपनी का प्रोडक्ट बेचना सेवा संहिता का उल्लंघन है ।ऐसे में इन पर कार्रवाई निश्चित रूप से होनी चाहिए
