रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के पटना चौक से भेलवा जाने वाले रास्ता में मंगलवार की देर शाम एक बाइक सवार असंतुलित हो कर सड़क पर गिर गया।घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम गावां सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉ हबीबुल्लाह खान ने गंभीर स्थिति को देखते उक्त व्यक्ति को सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया।
इस बाबत बताया जाता है की गावां थाना क्षेत्र पंडरिया निवासी बंटी यादव उम्र 25 वर्ष पिता ब्रह्मदेव प्रसाद यादव माल्डा से अपने अपाची बाइक से वापस अपने घर पंडरिया जा रहा था इसी दौरान असंतुलित होकर पटना चौक के समीप भेेलवा जाने वाले रास्ता पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।