गिरिडीह जिले के बगोदर एनएच पर गोपालडीह मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस और टेम्पू की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पू के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
