रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड अंतर्गत बादीडीह पंचायत के भागलपुर में जहरीले सांप काटने से एक किशोरी गंभीर हो गई। परिजनों ने रविवार को उसे गावां सीएचसी लाकर प्राथमिक उपचार कराया जहां से डॉ हबीबुल्लाह खान ने सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया।
इस बाबत बताया गया की मनोज प्रसाद यादव की 13 वर्षीय पुत्री एंपी कुमारी तीस सितम्बर की सुबह घर के बाहर रास्ते पर खेल रही थी उसी दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। उसके बाद परिजनों ने उसे आनन फानन में बेलातांड अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां एक दिन इलाज करवाने के बाद परिजनों ने बच्ची को वापस घर ले आए। उसके बाद रविवार की अहले सुबह उक्त बच्ची की स्थिति गंभीर हो गई।